Select Page

Views: 3

ताजुल मसाजिद का औक़ाफ़ (निस्वार्थ दान)

दारुल उलूम ताजुल मसाजिद के परिसर व उसके आसपास अनेक औक़ाफ़ हैं इन औक़ाफ़ की देखरेख की ज़िम्मेदारी ताजुल मसाजिद की है। इन औक़ाफ़ की आय दारुल उलूम के शैक्षिक व व्यवस्था संबंधी व्ययों में उपयोग की जाती है। तथा मस्जिद में सुधार कार्य भी इन्हीं औक़ाफ़ की आय से होता है। यह औक़ाफ़ कुछ दुकानों और मकानों पर आधारित हैं।