Select Page

Views: 10

संबद्ध मदरसों का विभाग

भोपाल और उसके आसपास धार्मिक शिक्षा के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से 1990 ई० से दारुल उलूम ताजुल मसाजिद ने अपनी शाखाएं खोलना आरंभ किया। यह शाखाएं भोपाल व उसके क़रीबी क्षेत्रों में खोली गईं। इस समय इनकी संख्या 37 है। इनमें छात्र प्रारंभिक धार्मिक शिक्षा प्राप्त करते हैं तथा क़ुरान पाठ व कंठस्थ करते हैं। इसके पश्चात उन छात्रों को जो दारुल उलूम में प्रवेश चाहते हैं, प्रवेश मिल जाता है।

इन शाखाओं में सुबह शाम शिक्षा दी जाती है ताकि वह छात्र भी लाभ ले सकें जो शासकीय शालाओं में शिक्षा प्राप्त करते हैं। जो छात्र सुबह की शालाओं में शिक्षा प्राप्त करते हैं वह शाम की धार्मिक शालाओं में और जो शाम की शासकीय शालाओं में शिक्षा प्राप्त करते हैं वह सुबह की धार्मिक शालाओं में शिक्षा प्राप्त करते हैं।

कुछ सम्बंधित मदरसे अपने-अपने क्षेत्रों में विधिवत आरंभिक व उच्चतर कक्षाओं की धार्मिक शिक्षा दे कर छात्रों को तैयार करके दारुल उलूम भेज देते हैं। जहाँ वह ज्ञानी की शिक्षा पूर्ण करते हैं। इन छात्रों को उनकी शैक्षिक क्षमता व प्रतिभा के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।

दारुल उलूम कुछ और शाखाएं खोलने की संभावनाएं खोज रहा है ताकि आधार धार्मिक शिक्षा अधिक से अधिक मुसलमान बच्चों को दी जा सके।

ऐसे मदरसे और संस्थान जो अपने आपको दारुल उलूम से संबद्ध कराना चाहते हैं वह नीचे दिये बटन पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर लें।

संबंधित मदरसों की सूची

मदरसे का नाम मदरसे का ज़िम्मेदार पता पंजीकरण की तारीख