Select Page

Views: 1

अन्न-नादि अल-अरबी (अरेबिक क्लब)

दारुल उलूम ताजुल मसाजिद में छात्रों को अरबी लेखन व भाषण का अभ्यास कराने के उद्देश्य से इस संस्था का गठन हुआ है। इसके सभी सदस्य छात्र होते हैं। यह संस्था अरबी विभाग के एक या दो शिक्षकों की देखरेख में कार्य करती है। इसके सदस्यों का चुनाव दारुल उलूम के व्यवस्थापक, परिस्थितियों के अनुसार करते हैं।