Views: 1
नया प्रवेश
दारुल उलूम ताजुल मसाजिद के चारों विभाग क़ुरान कंठस्थ करने का विभाग, आरंभ, प्राथमिक तथा उच्चतर में प्रवेश हेतु निम्न में दिये गये फार्म को डाउनलोड करके हमारे ईमेल या डाक पते पर प्रेषित करें। प्रवेश की मान्यता होने पर टेस्ट के दिनांक की सूचना आपके द्वारा दिये गये नंबर पर दे दी जाएगी।
नोट: आधार कार्ड, पूर्व में शिक्षा प्राप्त करने की जानकारी या अंकसूची संलग्न करें तथा उम्मीदवार व संरक्षक का पासपोर्ट आकार का चित्र अवश्य चिपकाएं।