Select Page

उपदेश एवं मार्गदर्शन विभाग

दारुल उलूम की स्थापना के उद्देश्यों में एक महत्वपूर्ण उद्देश्य लोगों को अच्छे कार्यों हेतु प्रेरित करना तथा समाज सुधार का कार्यक़ारी कर्तव्य निभाना भी है। इसके लिए दारुल उलूम में एक विशेष विभाग स्थापित है। इस विभाग के द्वारा छात्रों को इस कार्य का प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए इनको भाषण व लेखन का अभ्यास कराया जाता है। इसके प्रायोगिक अनुभव हेतु छात्रों को जमातों में भेजा जाता है। समय समय पर दारुल उलूम में जोड़ व इज्तिमा तथा जनसभाएं भी आयोजित की जाती हैं।