Views: 1
प्रकाशन विभाग
दारुल उलूम का एक महत्वपूर्ण विभाग, प्रचार प्रसार विभाग भी है जिसके माध्यम से दारुल उलूम समय समय पर अपनी प्रस्तुतियां प्रकाशित करता रहता है। यह विभाग दारुल उलूम के अन्य दस्तावेज़ों का मुद्रण कार्य भी करता है। दारुल उलूम की मासिक पत्रिका “निशाने मंज़िल” तथा छात्रों की और से प्रकाशित होने वाली अन्य पत्रिकाएं इसी विभाग के सहयोग व देखरेख में प्रकाशित होती रही हैं।